• मैं अपने पापा से भी ऊँचा जाऊँगी
  • आज एक-एक जुबान पर अजय भारती का नाम है
  • तुझे क्या लगता है, तूने अजय भारती को मारा है। उनका शेर अभी जिंदा है
  • चाहे, बीजेपी में रहो, कॉन्ग्रेस में रहो, AAP में रहो या फिर किसी भी पार्टी में रहो, मगर कभी गलत मत करना

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित सरपंच की हत्या, आतंकी संगठन टीआरएफ ने जिम्मेदारी ली

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों द्वारा सरपंच की हत्या किए जाने का मामला सामने आया हैं सोमवार को कश्मीर के सरपंच अजय पंडिता की हत्या हुई है. सूत्रों से पता चला है की अजय पंडिता की बेटी ने कहा कि मेरे पिता ने सुरक्षा मांगी थी. जो चीज उन्हें मिलनी चाहिए थी, वो भी उन्हें मांगनी पड़ी. लेकिन फिर भी उन्हे सुरक्षा नहीं मिली.

उनकी बेटी ने हत्यारों के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि जिसने भी उनके पिता के साथ ऐसा किया है, उसको वो जिंदा नहीं छोड़ेंगी। एक गोली तो मारेंगी ही।

सरपंच अजय भारती की बेटी ने अपने पिता के हत्त्यारो को चेतावनी देते हुए कहां है की,

 “तुझे क्या लगता है, तूने अजय भारती को मारा है। उनका शेर अभी जिंदा है। जिंदा नहीं छोड़ूँगी तुम्हें। एक गोली तो मारुँगी मैं उसे, सिर्फ एक गोली जाएगी मेरी तरफ से उसे। मेरे पापा मुझे शेरा बुलाते थे और मैं हूँ वो। मैं किसी से नहीं डरती। सामने बोल रही हूँ कि जिसने भी मेरे पापा के साथ ऐसा किया है, उसकी गर्दन हाथ में पकड़कर ऐसे तोड़ूँगी न कि उसकी रुह तक काँपनी चाहिए।”

“मैं अजय भारती की बेटी हूँ और मैं डरती किसी के बाप से नहीं हूँ। सामने आ जाए, जिसने भी ये किया है। इधर ही बोल रही हूँ। बोटी-बोटी काट दूँगी मैं उसकी। जिंदा नहीं बचेगा तू। मेरे पापा हमेशा कहते थे कि चाहे, बीजेपी में रहो, कॉन्ग्रेस में रहो, AAP में रहो या फिर किसी भी पार्टी में रहो, मगर कभी गलत मत करना। उन्होंने कभी भी किसी के साथ गलत नहीं किया। उन्होंने तो कभी किसी के लिए बुरा सोचा तक नहीं होगा। आज एक-एक जुबान पर अजय भारती का नाम है। मुझे काफी खुशी हो रही है इस बात की, उन्होंने देश के लिए अपनी जान दी। वो इस इज्जत के हकदार हैं। उन्होंने देश के लिए जान दी तो अब देश के लोगों का फर्ज बनता है उनके बलिदान का मान रखें।”

 “मैं अपने पापा के हर सपने को पूरा करुँगी। मैं अपने पापा से भी ऊँचा जाऊँगी, ताकि जिस तरह से आज मैं अपने पापा पर गर्व कर रही हूँ, कल मेरी फैमिली भी मुझ पर गर्व करे और मेरे पापा ऊपर स्वर्ग से ही कहें कि ये है मेरा शेरा। मेरी आर्मी ऑफिसर्स से अपील है कि मेरे पापा के हत्यारे को ढूँढे और अगर वह मिल जाए तो प्लीज मुझे जरूर बताएँ। एक गोली तो मारुँगी मैं उसको।”

जम्मू-कश्मीर में चौथा आतंकी भी मार गिराया, 4 दिन में मारे गए 13 आतंकी

कश्मीरी पंडित सरपंच अजय भारती की हत्या:

कश्मीरी पंडित सरपंच अजय भारती की हत्या के बाद से घाटी के पंडितो में दहशत है। घाटी के कई कश्मीरी पंडित संगठनों का कहना है कि यह अल्पसंख्यकों के बीच दहशत फैलाने की कायरना कोशिश है। इन संगठनों ने केंद्र सरकार से मांग की है कि घाटी में रह रहे कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा प्रदान की जाए।

हत्या किए जाने की इस वारदात को कश्मीर में आतंक का नया पर्याय बने जिहादी संगठन द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने अंजाम दिया है। बीते 17 वर्षों में वादी में किसी कश्मीरी पंडित की आतंकियों द्वारा हत्या की यह पहली वारदात है। सरपंच कांग्रेस से जुड़ा हुआ था। पुलिस ने आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चला रखा है।

आतंकियों ने सोमवार की शाम 6 बजे अनंतनाग जिले के लारकीपुरा इलाके के सरपंच और कांग्रेस नेता 40 वर्षीय अजय पंडित को निशाना बनाकर हमला कर दिया। आतंकी संगठन टीआरएफ ने एक बयान जारी कर इस वारदात की जिम्मेदारी ली है

कश्मीरी सरंपच और कांग्रेस नेता अजय पंडित की हत्या के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इस घटना की निंदा की है। और ट्वीट किया है

दिल्ली एनसीआर में फिर बड़ा तापमान

उन्होंने लिखा- हिंसा कभी जीत नहीं सकती। अजय ने कश्मीर में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए पूरा जीवन बलिदान कर दिया। दुःख की इस घड़ी में हम अजय के परिवार के साथ हैं।

आतंकियों ने अजय पंडिता को उनके घर के पास ही ताबड़तोड़ गोलिया चलकर उन्हें भून दिया था, उनको अस्पताल में ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो गई थी. अभी पुलिस इस मामले की पूरी जांच पड़ताल कर रही है.

बता दे की पिछले दिनों में आतंकियों के द्वारा जम्मू-कश्मीर में कई स्थाओं पर आतंकी हमले करने की कोशिश की गई थी, लेकिन हमारे जवानो ने उन्हें मुँह तोड़ जबाब दिया और उनकी ये योजना असफल रही. लेकिन इस बार एक सरपंच को निशाना बनाया गया, जिसमें आतंकियों को सफलता मिल गई. जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भी लगातार कई मुठभेड़ हो रही हैं, जिनमें पिछले दो-तीन दिनों में ही एक दर्जन से अधिक आतंकी मारे जा चुके हैं.

बता दे की पंचायत के सरपंच अजय कुमार पंडिता भारती शाम करीब छह बजे किसी काम से अपने घर से बाहर निकले थे। इसी दौरान आतंकी वहां आए और उन्होंने उन पर नजदीक से गोली चलाई। हमले के बाद आतंकी फरार हो गए। आतंकियों के भागने के बाद अजय को उनके परिजनों व अन्य लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत लाया घोषित कर दिया.

दिल्ली में सस्ती हुई शराब, नहीं देना होगा ७०% कोरोना टैक्स

अंडरगारमेंट्स पहन कर इलाज करने वाली नर्स, कपड़ों की जगह PPE पहनी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *