- इस हफ्ते शोपियां में एनकाउंटर की यह तीसरी घटना है
- इलाके का घेराव किया गया और सुबह 5.30 पर मुठभेड़ शुरू हुई
- तरह पिछले 24 घंटे में शोपियां जिले में ही कुल नौ आतंकियों को ढेर किया गया है
- जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार सुबह एनकाउंटर में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है
आज से दिल्ली में सस्ती हुई शराब, नहीं देना होगा ७०% कोरोना टैक्स
जम्मू-कश्मीर में पिछले काफी दिनों से आतंकी अपनी गतिबिधिया बढ़ाने की कोसिस में लगे है लेकिन हमारे जवान हमेसा ही आतंकियों को मुँह तोड़ जबाब देते आये है।
एक बार फिर से हमारे जवानो ने कमाल कर दिखाया है जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में हुए एक और एनकाउंटर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने चार और आतंकवादियों को मार गिराया है और इसी तरह पिछले 24 घंटे में शोपियां जिले में ही कुल नौ आतंकियों को ढेर किया गया है। आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है. शोपियां के सुगो हेधामा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है.
सेना ने इस ऑपरेशन को शोपियां के सुग्गू गांव में अंजाम दिया है, जहां बीती रात आतंकी मूवमेंट की जानकारी मिली थी। इस एनकाउंटर के बाद इलाके में बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
इन आतंकवादियों को नागरिकों पर ज्यादती करने, गैर-स्थानीय मजदूरों को मारने, पुलिसकर्मियों का अपहरण करने, 2019 में ट्रक चालकों को परेशान करने और घायल करने के लिए जाना जाता था.
सूत्रों से पता चला है की एक अधिकारी ने बताया कि आतंकियों के शोपियां में मौजूद होने की जैसे ही जानकारी मिली थी, उसके बाद आज सुबह सर्च ऑपरेशन चलाया गया और इलाके का घेराव किया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर पुलिस की इंटेलीजेंस के आधार पर रात एक बजे 45 मिनट पर संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया गया. इलाके का घेराव किया गया और सुबह 5.30 पर मुठभेड़ शुरू हुई. इस एनकाउंटर में पुलिस ने तीन आतंकियों ढेर कर दिया है.
दिल्ली एनसीआर और पास के कई राज्यों में फिर से गर्मी का प्रकोप सुरु हो गया है
इस हफ्ते शोपियां में एनकाउंटर की यह तीसरी घटना है. इससे पहले रविवार को सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया था. उसके अगले ही दिन ऑपरेशन चलाकर शोपियां में चार आतंकियों को मार गिराया गया था. पिछले दो हफ्ते में 15 से अधिक आतंकी मारे जा चुके हैं.
ये भी बता दे की पिछले 24 घंटों में भारतीय सेना ने कश्मीर घाटी में 9 आतंकियों को मार गिराया है। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह के अनुसार दो दिन के ऑपरेशन के दौरान हिजबुल मुजाहिदीन के 9 आतंकी मारे गए हैं जिनमें से तीन टॉप कमांडर लेवल के लोग हैं।
और पिछले दो हफ्ते के अंदर 9 बड़े ऑपरेशन हुए जिसमें कुल 22 आतंकी मारे गए जिनमें से 6 टॉप कमांडर हैं। डीजीपी जम्मू-कश्मीर दिलबाग सिंह ने कहा जम्मू-कश्मीर में सेना का आतंक के खिलाफ इस बड़े अभियान में घाटी आतंक मुक्त बनने की राह पर है।
तेंदुए को मारने के बाद लोगों ने निकाला जुलूस, स्वरा भास्कर ने अपना गुस्सा जाहिर किया
असम में गैस के कुएं में लगी आग, 2 किमी दूर से दिख रहीं लपटें