- एपी स्ट्रेन (AP Strain) नाम का नया वैरिएंट आंध्र प्रदेश में खोजा गया
- इसकी वजह से 3 से 4 दिन में ही लोग बीमार हो जा रहे हैं
AP Strain: जहां आज पूरा देश कोरोना वायरस (corona virus) महामारी से जूझ रहा है वही एक और डरा देने बाली खवर सामने आयी है, भारत (India) में कोरोना वायरस का एक नया वैरिएंट सामने आया है, जिसका नाम है एपी स्ट्रेन (AP Strain) है।
वैज्ञानिकों के अनुसार ये एपी स्ट्रेन (AP Strain) नाम का नया वैरिएंट आंध्र प्रदेश में खोजा गया है, वैज्ञानिक भाषा में इसे N440K वैरिएंट बुलाया जा रहा है। वैज्ञानिकों के अनुसार बताया जा रहा है कि यह वैरिएंट (एपी स्ट्रेन/AP Strain)15 गुना ज्यादा संक्रामक है, इसकी वजह से 3 से 4 दिन में ही लोग बीमार हो जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि यह वैरिएंट B1.617 और B1.618 वैरिएंट से ज्यादा ताकतवर है, विशाखापट्नम के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर वी.विनय चंद ने बताया कि CCMB में इस समय कई वैरिएंट्स की जांच की जा रही है। कौन सा वैरिएंट कितना खतरनाक है ये तो CCMB के साइंटिस्ट ही बता पाएंगे।
AP Strain
साथ ही आपको बता दें कि, एपी स्ट्रेन (AP Strain) यानी N440K वैरिएंट एक कोरोना वायरस का एक म्यूटेशन है, इसलिए अब डॉक्टर्स और वैज्ञानिक इन नए कोरोना स्ट्रेन को लेकर काफी चिंतित हैं।
देश (India) में कोरोना महामारी (Corona Virus) का कहर बढ़ता ही जा रहा है साथ ही बढ़ रही है कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या ताजा जानकारी के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 2 करोड़ के पार हो चुकी है, और देश में अब तक कोरोना महामारी से 2 लाख 22 हजार से ज्यादा लोगो की मौत हो चुकी है।
देश के लिए थोड़ी राहत की बात यह है कि 16,613,29 लोग इलाज के बाद ठीक भी हुए है जिसके बाद अब देश में एक्टिव केस 3,447,133 रह गए है।