- 18 साल या उससे ऊपर और 45 साल से कम उम्र वाले लोगों के लिए कोविन वेब पोर्टल पर पंजीकरण कराना और टीकाकरण के लिए समय लेना अनिवार्य
- ज्यादातर राज्य सरकारों ने 18 साल से 45 की उम्र तक के लोगों के लिए भी मुफ्त टीके का ऐलान
Covid 19 Vaccine Registration: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है साथ ही सरकार ने भी वायरस से जंग तेज कर दी है। जी से फैलते संक्रमण को रोकने के लिए केन्द्र सरकार ने बीते सप्ताह ही 18 साल से अधिक आयु के सभी नागरिकों को 1 मई से कोरोना वैक्सीन लगाने की छूट दे दी है, देश में 18 साल से अधिक उम्र के लोग टीका लगवाने के लिए आज यानी 28 अप्रैल से कोविन पोर्टल (cowin.gov.in) या फिर आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। साथ ही 1 मई से देश में प्राइवेट अस्पतालों में भी वैक्सीन उपलब्ध रहेगी।
कोरोना से बचाव का टीका लगवाने के लिए 18 साल या उससे ऊपर और 45 साल से कम उम्र वाले लोगों के लिए कोविन वेब पोर्टल पर पंजीकरण कराना और टीकाकरण के लिए समय लेना अनिवार्य कर दिया है।
Covid 19 Vaccine Registration: पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन ऐसे बुक करें
कोरोना वायरस के वैक्सीन के लिए CoWin पोर्टल या आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है,पहले जानते हैं कि CoWin पर रजिस्ट्रेशन कैसे कराना है. इसके लिए आपको www.cowin.gov.in पर जाकर अपने मोबाइल नंबर से लॉगइन करना होगा, इसके बाद ‘Get OTP’ पर क्लिक करना होगा. OTP डालने के बाद वैक्सीन के बाद वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन का पेज खुलेगा।
इसके बाद आपको अपनी निजी जानकारियां भरनी होंगी जो आपके फोटो आईडी प्रूफ से मैच करती हों. इसमें आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस, पैनकार्ड, पासपोर्ट, पेंशन पासबुक,एनपीआर स्मार्ट कार्ड, वोटर आईडी या आधार कार्ड दे सकते हैं।
इसके बाद आपको ‘रजिस्टर’ बटन पर क्लिक करना है, इसके बाद आपको आपके मोबाइल नंबर एक कन्फर्मेशन मेसेज आएगा. एक बार रजिस्टर होने के बाद आपका ‘एकाउंट पेज’ जहां आप ‘शेड्यूल एपॉइंटमेंट’ पर क्लिक करके अपने लिए वैक्सीन की एपॉइंटमेंट तय कर सकते हैं।
हालांकि अभी भी , 45 से अधिक आयु के लोग टीकाकरण केन्द्र पर पंजीकरण कराकर टीका लगवा सकते हैं लेकिन 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा। टीकाकरण अभियान को 18 साल से ऊपर के सभी व्यक्तियों के लिए खोलने के बाद अगर ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन यानी वैक्सीनेशन सेंटरों पर रजिस्ट्रेशन होता तो काफी भीड़ उमड़ती जिसे नियंत्रित करना ही एक चुनौती होती। यही वजह है कि 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है।
Covid 19 Vaccine Registration: आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्ट्रेशन ऐसे बुक करें
आरोग्य सेतु ऐप पर भी आपको Cowin डैशबोर्ड दिखेगा. वहां क्लिक करने के बाद आपको लॉगइन/रजिस्टर पर टैप करना होगा, फिर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा, जिस पर OTP आएगा जिसे एंटर करने से आपका मोबाइल नंबर वेरिफाई हो जाएगा, इसके बाद आपको आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे किसी एक फोटो आईडी कार्ड में किसी एक का विकल्प चुनना होगा, नाम, जन्म तिथि जैसी जानाकारी देनी होगी।
इसके बाद आपको वो पेज दिखेगा जिस पर आप 4 और लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए अपने मोबाइल नंबर से जोड़ सकते हैं, इसके बाद जैसे ही आप अपना पिन कोड डालेंगे, आपके सामने वैक्सीनेशन सेंटरों की लिस्ट खुल जाएगी, इसी तरह आपको वैक्सीनेशन डेट और टाइमिंग की जानकारी मिल जाएगी।
15 साल की लड़की के प्यार में पागल हुआ राहुल गांधी, पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा
ज्यादातर राज्य सरकारों ने 18 साल से 45 की उम्र तक के लोगों के लिए भी मुफ्त टीके का ऐलान कर रखा है, इसलिए सरकारी केंद्रों में तो आपको यह मुफ्त में लग जाएगी लेकिन प्राइवेट अस्पतालों में लगवाने पर आपको इसकी कीमत चुकानी होगी।
साथ ही बता दें कि अभी प्राइवेट कोविड-19 टीकाकरण ने कोरोना वैक्सीन की कीमत 250 रुपये रखी है, लेकिन, एक मई से यह व्यवस्था खत्म हो जाएगी और निजी अस्पताल सीधे टीका बनाने वाली कंपनियों से वैक्सीन खरीदेंगी, प्राइवेट अस्पतालों को कोविशील्ड के टीके 600 रुपये प्रति खुराक की कीमत में मिलेंगे जबकि कोवैक्सीन के टीके की कीमत 1200 रुपये प्रति खुराक होगी, जबकि राज्य सरकारों को कोविशील्ड की एक खुराक 400 रुपये में पड़ेगी जबकि कोवैक्सीन की एक खुराक 600 रुपये में पड़ेगी।
अंडरगारमेंट्स पहन कर इलाज करने वाली नर्स, कपड़ों की जगह PPE पहनी
साथ ही बता दे कि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि टीके की एक करोड़ से अधिक खुराक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी उपलब्ध है। अन्य 80 लाख खुराक उन तक अगले तीन दिनों में पहुंचेगी। सरकार ने अब तक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को टीके की 15,65,26,140 खुराक प्रदान की हैं।