- वायरस का खतरा अब भी बरकरार है
- महाराष्ट्र में करीब मरीजों की संख्या 95 हजार से पार हो गई है
- मुख्ममंत्री उद्धव ठाकरे ने फिर से लॉकडाउन लागू करने के संकेत दिए है
- आपकी अच्छी सेहत के लिये बाहर जाकर शारीरिक गतिविधियों की अनुमति दी गई है
ममता बनर्जी ने किया अमित शाह पर पलटवार, लोगों ने कहा था कोरोना एक्सप्रेस
जहा पूरा देश कोरोना महामारी से परेशान है वही महाराष्ट्र में कोरोना बुरी तरह कहर बर्षा रहा है बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि भले ही कारोबारी तथा अन्य गतिविधियां शुरू करने के लिये पाबंदियों में आंशिक ढील दे दी गई हो, लेकिन कोविड-19 का खतरा अभी भी बरकरार है।साथ ही उन्होंने लोगों से ”मिशन नई शुरुआत” के तहत लॉकडाउन पाबंदियों में मिली ढील के बाद लोगों से भीड़भाड़ में जाने से बचने और उचित शारीरिक दूरी बनाए रखने का आग्रह किया।
महाराष्ट्र में करीब मरीजों की संख्या 95 हजार से पार हो गई है, जबकि 3500 के करीब लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 3254 नए केस सामने आए हैं और 149 लोगों ने दम तोड़ा है. राज्य में बढ़ते मामलों के बीच मुख्ममंत्री उद्धव ठाकरे ने फिर से लॉकडाउन लागू करने के संकेत दिए है.
उद्धव ठाकरे ने पाबंदियों में ढील के बाद सड़कों पर लोगों की भीड़ जमा होने की खबरों की ओर इशारा करते हुए कहा की, ”आपकी अच्छी सेहत के लिये बाहर जाकर शारीरिक गतिविधियों की अनुमति दी गई है, न कि इसे खराब करने के लिए।”
जिंदा नहीं छोड़ूँगी तुम्हें, एक गोली तो मारुँगी
साथ ही उन्होंने कहा, ”अगर ऐसा ही होता रहा तो लॉकडाउन जारी रखा जा सकता है। लेकिन मुझे उम्मीद है कि सभी लोग सरकार के नियमों और दिशा-निर्देशों का पालन करते रहेंगे, क्योंकि इसी में उनकी भलाई है।’
मौजूदा लॉक डाउन ३० जून को समाप्त हो रहा है. उद्धव ठाकरे ने कहा की उन्होंने सभी जरुरी सामान की आपूर्ति में लगे सभी कर्मियों के आवागमन के लिए लोकल ट्रेंस को फिर से सुरु करने की मांग सर्कार से की है .
सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर लॉकडाउन का हटना रिस्की है तो हम फिर से लॉकडाउन लगाएंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. आपके लिए ढील दी गई है, इसे बर्बाद न करें.
सीएम उद्धव ठाकरे ने कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आर्थिक गतिविधियों को जारी रखने के लिये लॉकाडाउन में आंशिक ढील दी गई है। अब हमें वायरस के साथ ही जीना सीखना होगा।
उन्होंने कहा कि, ‘वायरस का खतरा अब भी बरकरार है, लेकिन हमें आर्थिक गतिविधियां शुरू करने की भी जरूरत है।’
दिल्ली में सस्ती हुई शराब, नहीं देना होगा ७०% कोरोना टैक्स
पिछले 24 घंटे में शोपियां जिले में ही कुल नौ आतंकियों को ढेर किया गया है