कोरोना काल में बारात निकालना पड़ा भारी, दूल्हे समेत 9 बाराती भी हुए गिरफ्तार
- पति का प्राइवेट पार्ट 60 फीसदी तक कट गया है
- शादी के बाद से ही पति-पत्नी में विवाद चल रहा था
- पति और पत्नी के परिवारवालों ने चुप्पी साध ली
- तीन चार दिन पूर्व पत्नी ने मेरा पैर हाथ भी बांध दिया था
झारखंड के गिरिडीह जिले में एक महिला ने मायके जाने से रोके जाने के बिबाद पर अपने पति के प्राइवेट पार्ट पर ब्लेड से हमला कर दिया। पीड़ित को नाजुक स्तिथि में ईलाज हेतु परिजन बगोदर हरिहरधाम स्थित पाटलावती नर्सिग होम में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक इलाज देकर उसे रिम्स के लिए रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों और स्थानीय लोगों के मुताबिक पति का प्राइवेट पार्ट 60 फीसदी तक कट गया है.
अभिनेत्री दीपिका की माँ को हुआ कोरोना, केजरीवाल अरविन्द केजरीवाल से मांगी मदद
शादी के बाद से ही पति-पत्नी में विवाद चल रहा था। घायल पति ने बताया कि पत्नी उसके साथ नहीं रहना चाहती है। दो दिन पहले वह मायके से लौटकर आई थी और फिर से मायके जाने की जिद करने लगी, जब पति में मना किया तो पत्नी गुस्से में आकर बहुत बुरा भला कहने लगी और झगड़ा करने लगी.
गंभीर रूप से घायल मुकेश कुमार मंडल ने बताया कि पत्नी मेरे साथ नहीं रहना चाहती थी।इसी को लेकर दोनों मे विवाद होते रहता था।तीन चार दिन पूर्व पत्नी ने मेरा पैर हाथ भी बांध दिया था। गुरूवार की सुबह पत्नी ने मेरा प्राइवेट पार्ट ब्लेड से काट दिया।
वहीं ईलाज किये पाटलावती के डाॅ मिश्रा ने बताया कि मुकेश का प्राइवेट पार्ट 6 लेयर काट दिया गया है। जिसे बेहतर इलाज के लिए रांची भेज दिया है। वहीं मुकेश की पत्नी ने आरोप को निराधार बतायी और कहीं की मुझे इस मामले में कुछ भी जानकारी नहीं है।
घटना की खबर मिलते ही बगोदर में अस्पताल के पास लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी के मुताबिक बुधवार रात दोनों में विवाद हुआ, जिसके बाद पत्नी ने गुस्से में इस कांड को अंजाम दिया. पति की हालत स्थिर बताई गई है. घटना पर पति और पत्नी के परिवारवालों ने चुप्पी साध ली.
देश में ३ लाख से ज्यादा हुए कोरोना केस, महाराष्ट्र सबसे आगे, दिल्ली मुंबई में हालत ख़राब